बदायूं, सितम्बर 14 -- बिसौली। दहेज उत्पीड़न की शिकार विवाहिता को दहेज न मिलने पर बेरहमी से पीटा गया और उसके बाल काट दिए गए। मारपीट से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति व जेठानी परके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला बिसौली कोतवाली इलाके के हत्सा गांव का है। गांव के रहने वाले सोवरन पुत्र कुवरसैन ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गीता की शादी साल 2022 में बिल्सी कोतवाली अम्बियापुर गांव ल रहने वाले ब्रिजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोप है कि दहेज न लाने पर ब्रिजेश और उसकी भाभी पूजा लगातार गालियां देते और मारपीट करते थे। मायके से दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जाता था, विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा जाता। सोवरन ने बताया कि इसी प्रताड़ना के चलते हाल ही में स...