उरई, मई 10 -- उरई। दहेज न मिलने पर ससुराली जनों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कुठौंद थाने में की। लेकिन उसकी पुलिस ने एक न सुनी इसके चलते उसने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। कुठौंद थाना के ग्राम सुरावली निवासी महिला साधना पत्नी अजय ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के चलते अधिक दान दहेज देकर उसकी शादी अजय निवासी सुरावली के साथ विवाह किया था कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलने लगा लेकिन उसके बाद सास ससुर जेठ और जेठानी नंद समेत उसको परेशान करने लगे और उल्टा सीधी डांट फटकार कर उसके साथ पिटाई करने लगे जिससे पीड़ित होकर उसने एक प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया लेकिन थाना पुलिस ने उसकी कुछ भी नहीं सुनी जब वह घर पहुं...