हापुड़, मई 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। ऐन मौके पर बुलट बाइक और 51 हजार की मांग करते हुए बारात लाने से इंकार कर दहेज लोभियों ने दुल्हन बनकर ससुराल जाने का सपना संजो रही युवती के अरमानों को कुचल डाला। जिसकी मां ने तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। एक गांव की महिला सोमवार को अपनी बेटी के साथ रोती बिलखती हुई बहादुरगढ़ थाने में पहुंच गई, जिनकी आपबीती सुनकर पुलिस वालों भी भौंचक्के रह गए। महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी सोनू पुत्र गनी के साथ तय किया था। जिसे सोमवार को बारात लेकर आनी थी, परंतु उससे चंद घंटे पहले ही सोनू अपने परिजन और बिलौलिये को साथ लेकर घर आ गया। जिसने बुलट और 51 हजार की नगदी की मांग रख दी। जिसे अदा करने से इंकार करने पर उक्त लोग बुरी तरह भडक़ गए, जो बारात लाने से साफ इंकार करते हु...