हापुड़, जनवरी 30 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगो पर मारपीट व डीजल छीड़कर जान से मारने का आरोप लगाया है । पीड़ित महिला के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । कोतवाली इलाके के गांव निवासी महिला ने गुरुवार को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी शादी दो साल पूर्व हिंदू रिति रिवाज के अनुसार जनपद मेरठ निवासी व्यक्ति के साथ सम्पन्न हुई थी । जिसमें लड़की पक्ष के लोगों ने शादी में एक मोटर साईकिल ,आभूषण और करीब 20 लाख रुपये खर्च किये थे । शादी के कुछ दिन के बाद ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज में कार लाने की डिमांड़ करने लगे । जब पीड़िता ने कार लाने से इंकार कर दिया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको कई दिनों तक भूखा प्यासा रख उसके साथ जमकर मारपीट की । परंतु...