बदायूं, मई 23 -- थाना क्षेत्र के गांव गरुइया में ससुराल वालों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुरालियों ने महिला से 50 हजार रुपये और एक बाइक की मांग की थी। महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गांव की रहने वाली अनुराधा पत्नी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को दस महीने हो चुके हैं। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। वे उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। गुरुवार को पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अनुराधा के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही कहा कि जब तक वह अपने मायके से 50 हजार रुपये और एक बाइक नहीं लाएगी, तब तक उसे घर में नहीं रखा जाएगा। विवाहिता रोते-बिलखते थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सु...