हजारीबाग, अप्रैल 26 -- चौपारण प्रतिनिधि। पाण्डेयबारा में शनिवार को एक विवाहिता दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मृतिका मनीष कुमारी पति काजु भुइयां का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। इस सम्बंध में मृतिका के पिता महेंद्र भुइयां ब्रह्मपुर चतरा ने थाना में दामाद,सास,ससुर के विरुद्ध आवेदन देकर उक्त लोगो पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। क्या है मामला - पिता की ओर से दिए गए दिया गया आवेदन में कहा गया है। वे 2023 में हिन्दू रिवाज से अपनी बेटी मनीष कुमारी की शादी करन भुइयां पिता काजु भुइयां ग्राम पाण्डेयबारा के साथ किया था।शादी के कुछ दिन तक मनीषा का परिवारिक सम्बन्ध अच्छा रहा। बाद में दहेज में और मांग को लेकर ससुराल वाले मनीषा को परेशान करने लगे।आये दिन उसके साथ मारपीट एवं बेवजह परेशान करने लग...