बोकारो, अप्रैल 25 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड के चलकरी स्थित कटहल टोला में बुधवार की रात्रि ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। काफी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए। वहीं झारखंड सहित बिहार से आए वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा। मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के मो सिद्दीक हसन ने फरमाया कि अभी जो दहेज की मांग चल रही है उसे कैसे रोका जाए इस पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है। गरीब बेटियों की शादी करने में कर्जदारों से कर्जा लेकर शादी की जाती है, इसे रोकने की जरूरत है। ऐसे में हम अपनी बेटियों को बेहतर से बेहतर तालिम दें, ताकि दहेज देने की जरूरत ही नहीं हो। और बेटियां जब बेहतर ओहदे पर खड़ी हो जायेंगी तो वे खुद ही दहेज के खिलाफ खड़ा हो जायेंगी। कहा कि इस्लाम में दहेज लेना और देना दोनों मनाही की गई है। शायर में बोकारो केअलकमा शिबली, मधु...