पलामू, दिसम्बर 26 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी से सटे बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक कर 9वां दहेज रहित सामूहिक विवाह की कार्य-योजना बनाई गई। सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 8 मार्च को सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया। हरिहरगंज सिटी और प्रखंड के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भी इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति हर वर्ष दहेज रहित विवाह समारोह का आयोजन करती है। 2026 में तय दहेज रहित विवाह समारोह के लिए भी स्थल शीघ्र चयन कर लिया जायेगा। हरिहरगंज तैलिक साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष विश्वदीप गुप्ता ने बताया कि आयोजन की...