जौनपुर, दिसम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सात दिसंबर को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दहेज रहित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जनपदवासियों से सहयोग की अपील की है। जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने दहेज प्रथा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि यह नारी अधिकारों और आर्थिक संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। उन्होंने कहा कि समाज को दहेज मुक्त बनाने के लिए ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है। जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से हर तीन वर्ष पर आयोजित यह सामूहिक विवाह नारी सशक्तिकरण और दहेज उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की। कहा कि जरूरतमंद बेटियों के विवाह मे...