शामली, अप्रैल 19 -- रमाला चीनी मिल के डायरेक्टर एलम जयवीर सिंह ने अपने पुत्र की शादी एक रुपया दहेज के साथ सम्पन्न कराकर मिसाल कायम की है। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए भाकियू सुप्रीमो सहित दर्जनों राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया है। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी जयवीर सिंह पवार पूर्व अध्यक्ष इंटर कॉलेज एलम, एवं डायरेक्टर रामाला सहकारी चीनी मिल, ने अपने पुत्र एडवोकेट अमित पवार की सगाई जनपद मेरठ निवासी सुनील धामा की पुत्री तनु उर्फ तानिया के साथ की थी। गत दिवस को नवविवाहित जोड़ा शादी के बंधन में बंधा। एडवोकेट अमित पवार ने दहेज प्रथा को खत्म करते हुए बिना दहेज लिए मात्र एक रुपए में अपनी पत्नी के साथ अग्नि के साथ फेरे लिए। इस दौरान बिना दहेज के हुई कस्बा एलम में शादी की चर्चा जनपद भर में हो रही है। इस दौरान नवविवा...