अयोध्या, मई 30 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित एक गांव की महिला ने इनायतनगर पुलिस को शिकायती पत्र देते हेए पति पर दहेज मांगने व मारपीट कर मायके मे छोड़ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित डीली गिरिधर की की रहने वाली नीलम ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि उसकी शादी फरवरी 2020 मे रौनाही थाना क्षेत्र स्थित सांरग पुर के मजरे बदल का पुरवा मे हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी मे माता पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिए थे फिर भी पति व उनके घर वाले खुश नहीं थे। पति नंद किशोर व उनके परिजन शुरू से ही मोटर साइकिल की मांग करने लगे। मोटर साइकिल न मिलने से ससुराली जन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे साथ ही बात बात म...