लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- खमरिया थाना क्षेत्र के ऐरा गांव में दहेज लोभियों को 50,000 रुपए की नकदी नहीं मिली तो विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति सास,ससुर और देवर के विरुद्ध खमरिया थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के जेठरा गांव की संध्या का करीब 6 महीने पहले ऐरा निवासी पिंकेश के साथ विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले 50,000 रुपए की मांग करने लगे। यह मांग जब संध्या के पिता पूरी नहीं कर पाए तो पति पिंकेश,सास,ससुर पैकरमा और देवर कपिल ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह अपने मायके पहुंची संध्या बाद में खमरिया थाने पर आई। खमरिया पुलिस ने संध्या की तहरीर ओर पति पिंकेश, ससुर पैकरमा,देवर कपिल और सास के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...