शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- शादी तय होने के बाद दहेज में पच्चीस लाख रुपए की मांग और न देने पर रिश्ता तोड़ने का मामला थाना बंडा क्षेत्र में सामने आया है। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव कमालपुर निवासी ऋषिपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हरदोई जिले के मोहल्ला 155 आलूसांड, थोक मंडी रोड 52 चुंगी निवासी सिद्धांत सिंह उर्फ शिवम् से तय की थी। शाहजहांपुर में रिंग सेरेमनी और गोदभराई सहित अन्य कार्यक्रम हुए, जिसमें लगभग दो लाख रुपए खर्च हुए और छह लाख रुपए नगद दिए गए। आरोप है कि 25 नवंबर को जब वह परिजनों के बुलाने पर हरदोई पहुंचे तो उन्होंने 25 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की और कहा कि रकम मिलने के बाद ही शादी होगी। विरोध करने पर शादी तोड़ने की धमकी दी गई। काफी समझाने के बाद...