सीतापुर, अक्टूबर 12 -- सीतापुर। झरेखापुर क्षेत्र में गोद भराई की रस्म के बाद एक युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है। लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के वालों ने शादी के लिए 15 लाख रुपये की दहेज मांग रखी है, जबकि शादी तय करते समय ऐसी कोई शर्त नहीं थी। लड़की पक्ष ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। युवती का विवाह करीब एक माह पूर्व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के युवक के साथ तय हुआ था। युवती के भाई ने बताया कि 26 सितंबर को युवक, उसके पिता, माता और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में उनकी बहन की गोदभराई की रस्म पूरी की गई थी। युवती के भाई का आरोप है कि गोद भराई कार्यक्रम में उनके 55 हजार रुपये खर्च हुए थे। अब लड़के पक्ष ने शादी के लिए 15 लाख रुपये नकद की मांग की है। जब पीड़ित पक्ष ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो लड़के पक्ष ने शादी से ...