सहारनपुर, जनवरी 7 -- ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को पीट-पीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। महिला थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, महिला के पति और उसके परिवार ने उसे 12 लाख रुपये की नकद राशि लाने का दबाव बनाया और जब वह इस रकम को लाने में असमर्थ रही, तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। महिला थाना प्रभारी कुसुम भाटी राणा ने मुकदमें की जानकारी दी। मुकदमें में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी तीन फरवरी 2025 को हरिद्वार के थाना ज्वालापुर क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी अरूण कुमार पुत्र खड़क सिंह के साथ हुई थी। विवाह में विवाहिता के परिवार ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज और सामान दिया था, जिसमें करीब 10 लाख रुपये का खर्च हुआ था। हालांकि, शादी के बाद विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे कम दहेज और घटिया दहेज लाने ...