सुपौल, जून 22 -- लौकहा थाना क्षेत्र के कजरा में चुन्नी कुमारी के भाई अजय ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप शनिवार को आरोपी पति कुमोद को लौकहा पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता लौकहा थाना क्षेत्र के कजरा में चुन्नी कुमारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई अजय ने अपने बहनोई समेत बहन के सास-ससुर सहित छह लोगों को नामजद किया है। एफआईआर में अजय ने आरोप लगाया है कि दहेज में स्कॉर्पियो की डिमांड पूरा नहीं होने पर उसके ससुरालवालों ने गला दबाकर मार डाला। इसमें बहनोई कुमोद के अलावा बहन के ससुर धीरेन्द्र यादव, चचेरे ससुर धीरेन्द्र यादव, सास गायत्री देवी, चचेरी सास सूचिका देवी और मौसेरे ससुर मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चत्तिी निवासी वशष्टि कुमार पर साजिश का आरोप लगाया है। उधर, शनिवा...