एटा, फरवरी 19 -- जिला पंचायत सदस्य की शादी के कार्ड बंट गए थे। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। शादी के ही दिन दूल्हा पक्ष से डिमांड आ गई कि नगदी के साथ एक स्कार्पिंयों भी चाहिए। लड़की के पिता ने गाड़ी देने से मना कर दिया तो दूल्हा पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। आपसी पंचायत के बाद भी जब बात नहीं बनी तो बुधवार को एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना बागवाला के एक गांव की युवती जिला पंचायत सदस्य है। युवती की शादी गांव खुशरई थाना अवागढ़ के युवक से तय की गई थी। शादी में करीब 15 लाख रुपया तय किया गया था। तीन दिसंबर को गोद भराई का कार्यक्रम किया गया था। 15 दिसंबर को शादी तय कर दी और पांच लाख रुपये नकद दे दिए गए। 14 फरवरी की शादी होना तय हो गया। आरोप है कि फोन कर जिला पंचायत सदस्य के पिता को सूचना दी गई कि शाद...