सोनभद्र, जून 14 -- डाला। चोपन थाना पुलिस ने शनिवार को दहेज में स्कार्पियो और 51 लाख रुपये नकद मांगने पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की तहरीर पर की है। पीड़िता डाला निवासी शबनम पुत्री शर्फूद्दीन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के रूप में स्कार्पियो चार पहिया वाहन व नगद 51 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। न देने पर उसको प्रताड़ित करने, मारने पीटने, गाली गलौज देने व जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने बताया कि मार्च 2025 में उसके गर्भवती होने पर उसके पति द्वारा उसके पेट पर कई बार लात मारने से उसका एक माह का गर्भ खराब हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति मो इरफान शाह पुत्र कुदरत शाह, सास रेहाना बानो पत्नी कुदरत शाह, ससुर कुदरत साह, देवर अफरोज साह पुत्र कुदरत साह, नन...