गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी मिडिल स्कूल के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान कर ली गई है। मृतका की पहचान फुलवरिया थाने के इमलिया मांझा गांव निवासी शमसुद्दीन अंसारी की पत्नी गुलशन खातून के रूप में हुई है। पहचान होने के बाद उचकागांव थाने की पुलिस ने शव को मॉडल सदर अस्पताल के शवगृह से निकालकर मायके वालों के हवाले कर दिया। शव लेने पहुंचे मृतका के भाई उचकागांव थाने के इटवा गांव के निवासी ने बताया कि उनकी बहन की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा। लेकिन, बीते कुछ दिनों से ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में तीन लाख रुपये की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। मृत...