हाथरस, जून 5 -- दहेज में मांग रहे 10 लाख रुपए, विवाहिता को किया जान से करने का प्रयास - कोतवाली सदर इलाके की एक गली निवासी व्यक्ति ने बेटी की ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। ससुराल के लोग दहेज में 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जान से मारने का प्रयास करने का भी ससुराल के लोगों पर आरोप है। कोतवाली सदर इलाके की एक गली निवासी व्यक्ति ने शहर के मुरसान गेट निवासी बेटी की ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के बिछुआ गली निवासी अशोक कुमार अग्रवाल पुत्र किशन कुमार अग्रवाल ने अपनी बेटी सुरभि अग्रवाल की शादी 10 जुलाई 2024 को म...