अमरोहा, जुलाई 30 -- शादी के बाद से ही ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल वाले दहेज में फ्लैट और कार दिलाने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी नूरजहां की शादी नौ फरवरी 2023 को गांव निवासी उमर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने के ताने देकर प्रताड़ित करने लगे। मायके से फ्लैट और कार दिलाने का दबाव बनाते थे। नूरजहां उनकी मांग का विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। इस बीच उसने एक बेटी को भी जन्म दिया, जिसके बाद उत्पीड़न बढ़ता चला गया। आरोप है कि बीती 28 जुलाई की शाम ससुराल वालों ने मारपीट की व बेटी पैदा होने का ताना दिया। नूरजहां ने शिकायत डायल 112 पर की। मौके...