हाथरस, जून 19 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विद्यानगर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र नारायण ने अपनी बेटी संध्या व सुनैना की शादी मुनेश व गौरव पुत्रगण महेश कुमार निवासी पल्ला सहिबावाद, अम्बेडकरनगर चौक सासनी गेट अलीगढ के साथ की थी। शादी में करीब दस लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग बेटियों को छोटी-छोट...