हाथरस, जुलाई 9 -- - कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप - शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। अतिरिक्त दहेज में ससुराल के लोग कार मांग रहे हैं, वहीं ससुर गलत काम करने का प्रयास करता है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी वर्ष 2021 में अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुई थी। इस शादी में आपसी सहमति से तलाक हो गया। इसके बाद वर्ष 2024 में शहर की एक कॉलोनी निवासी युवक के साथ फिर से...