पीलीभीत, जून 13 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला तुलाराम निवासी मुस्कान देवी ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 28 मार्च 2023 को मोहल्ले के ही अमित कुमार के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया। करीब एक साल बाद पति अमित के अलावा संतोष देवी, चंद्र शर्मा, मोहित कुमार, अन्नू शर्मा, दीप्ति शर्मा उर्फ शीतल, विनय कुमार व दो अन्य लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पति शराब पीकर मारने-पीटने लगा। आरोप है प्लॉट खरीदने के लिए 10 लाख रुपयों की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर दूसरी शादी की धमकी दी जाने लगी। 29 अगस्त 2024 को आरोपियों ने विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह उसने मायके आकर परिजनों को पूरे मामले की...