मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- बागपत के मुगल सराय निवासी हीना ने बताया कि उसकी शादी खतौली के इस्लामाबाद भूड निवासी साजिद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे है।पिछले दिनों से ससुरालियों ने दहेज में गाडी की मांग की। कहा कि जब तक गाडी नहीं आयेगी तब तक अपने घर ही रहना। दहेज की मांग पूरी न होने पर कई बार मारपीट भी की गई। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...