मुरादाबाद, जून 20 -- मुरादाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज के खातिर परेशान किया। जिससे महिला ने ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने बताया, उसका विवाह वर्ष 2023 के नवंबर माह में मीरपुर निवासी विकास सैनी के साथ हुआ था। विकास रेलवे विभाग में कार्यरत है जो कि वर्तमान में गोरखपुर जोन में तैनात है। जमीन बेचकर महिला के पिता ने शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज में नकद के अलावा गाड़ी की मांग की गई, जिसे पूरा न कर पाने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। वहीं इससे परेशान होकर महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया पीड़िता की तहरीर के आध...