अमरोहा, जून 1 -- ससुराल में महिला अधिवक्ता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। पति मायके से 10 लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर उसने किराए के मकान में घुसकर मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती नगर निवासी गंगाराम की बेटी शिवांगी दिवाकर पेशे से अधिवक्ता है व वह जिला सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करती है। 9 दिसंबर 2022 को शिवांगी की शादी मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हिमगिरी कॉलोनी में रहने वाले गौरव के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही शिवांगी को ससुराल में दहेज प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। पति गौरव शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था तथा मायके से 10 लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाता था। प्रताड़ना के बीच शिवांगी बीते चार मह...