अमरोहा, अगस्त 9 -- शादी के महज दस महीने बाद ही विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपी दहेज में बोलेरो की मांग कर रहे थे। विवाहिता का आरोप है कि मारपीट कर उसका गर्भपात करा दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटव्वा पट्टी निवासी कृपाल सिंह ने अपनी बेटी रेखा की शादी 10 नवंबर 2024 को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र गांव मातीपुर निवासी आदित्य के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही रेखा को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके से बोलेरो दिलाने की मांग की जाती थी। बीती पांच मई को उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता उस समय तीन माह की गर्भवती थी। जिससे उसका गर्भपात हो गया। 20 मई 2025 को उसे घर से निकाल लिया। पीड़िता मायके आ रही थी तो पीछा करते हुए आ...