अमरोहा, नवम्बर 25 -- दहेज में बुलट और तीन लाख रुपये नहीं दिलाने पर पत्नी को पीटने के बाद बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव पंजूसराय सराय निवासी कैलाश ने अपनी बेटी रूबी की शादी 11 मार्च 2016 को डिडौली क्षेत्र के गांव फतेहपुर जिवाई के रहने वाले पवन के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह रूबी पर मायके से बुलट और तीन लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाता था। इसी प्रताड़ना के बीच रूबी ने तीन बच्चों को भी जन्म दिया। घटना बीती 19 सितंबर की है। आरोप है कि पवन ने दहेज की मांग दोहराई और रूबी को मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। तभी से मायके में पिता के साथ रहने वाली पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ नौगावां सादा...