फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 21 -- सिवारा। कस्बा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आई बारात की धूमधाम के साथ अगवानी हुई और भोर के समय भांवरें भी पड़ गई। विदाई की बेला के समय दहेज में बुलेट बाइक व सोने की चेन न मिलने पर वर पक्ष ने नाराजगी जाहिर कर दी और बारात बिन दुल्हन वापस लौट गई। शुक्रवार को जिला कासगंज की कोतवाली पटियाली के एक गांव से बारात आई थी। हिन्दू रीति रिवाज के साथ बारात की अगवानी भी खातिरदारी की गई। रात के समय खूब धूम धड़ाके के साथ बारात चढ़ी और मांगलिक कार्य सम्पन्न हुए। वधू पक्ष से लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह विदाई के समय दूल्हा व वर पक्ष हंगामा कर अतिरिक्त दहेज के रुप में बुलेट बाइक व सोने की जंजीर की डिमांड कर दी और चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर दुल्हन ले जाने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद शनिवार मध...