मेरठ, जुलाई 29 -- दहेज में बुलेट बाइक और एक लाख रुपये न मिलने पर ससुराल वालों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए गर्भवती पुत्रवधू की हत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए और बेटी की जान बचा ली। सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ितों ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुजफ्फरनगर के शाहपुर गांव निवासी परिवार सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़िता सानिया ने बताया कि उसका निकाह 2024 में लोहियानगर निवासी दानिश से हुआ था। उनके परिवार ने निकाह में लगभग आठ लाख रुपये खर्च किए। आरोप है कि बावजूद इसके दानिश और उसका परिवार दहेज में एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करते हुए सानिया का उत्पीड़न कर रहे थे। सानिया चार माह की गर्भवती है। आरोप है कि रविवार को ससुराल वालों ने उसक...