हाजीपुर, जून 18 -- जंदाहा,संवाद सूत्र जंदाहा थाना के बोरहा बेसहो निवासी एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना कर ससुराल से निकाल देने का मामला दर्ज किया गया है। विवाहिता किसी प्रकार अपने ससुराल समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना के मुंडीपुर गांव स्थित घर से ससुराल वालों द्वारा भगा दिए जाने पर अपने माता-पिता के घर जंदाहा थाना के बोरहा बेसहो पहुंची है। इस मामले में बोरहा बेसहो निवासी दिलीप साहनी की पुत्री सुचिता कुमारी ने समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना के मुंडीपुर निवासी अपने पति शिवधारी चौधरी के अलावा ससुराल के रामदेव साहनी, सोहरिया देवी, राम प्रसाद चौधरी एवं खुशबू देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2022 को हिंदू रीति रिवाज से शिव...