मऊ, जून 4 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के परसुपुर में दहेज़ में बुलेट एवं पांच लाख नगद की मांग को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता पुष्पांजलि की दो साल पूर्व शादी हुई थी। इस मामले में मधुबन पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति एवं ससुरालजनों पर संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...