रुडकी, दिसम्बर 11 -- यासीन निवासी ग्राम बोडाहेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी दानिश्ता की शादी 25 जुलाई 2025 को ग्राम भगवानपुर चंदनपुर निवासी गुलजार से हुई थी। शादी में उनका 10 लाख रुपये का खर्चा हुआ था। लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता को कम दहेज लाने के ताने देना शुरू कर दिए। ससुराल वाले दहेज में बुलेट और दो लाख नगद की मांग करने लगे। इसी बीच विवाहिता गर्भवती हो गई। आरोप है कि शाहजहां, मुर्तजा, गुलजार और शब्नूर ने लाठियां-डंडे से दानिश्ता पर हमला बोल दिया। उन्होंने जान से मारने की नियत से उसके पेट पर वार किए। कई दिनों तक फोन न उठाने पर विवाहिता के पिता ने परेशान होकर रिश्तेदार को उसकी ससुराल भेजा। रिश्तेदार ने कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस हरकत में आ गई और दानिश्ता को ससुराल के कब्जे से बाहर निकाला। इसके बाद पीड़िता को...