हापुड़, अक्टूबर 30 -- दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। देवरों ने जबरन पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि उसकी शादी 11 जून को बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद निवासी समद से हुआ था। शादी में पीड़िता के परिजन ने हैसियत के अनुसार 8 लाख रूपये खर्च किए थे। शादी में पीड़िता के पिता ने फ्रिज, टीवी, डबल बैड आदि जैसे चीजें दी थी। दान दहेज से पीड़िता का पति समद, ससुर भोला, सास नौशावा, जेठ शाहनवाज, जेठानी नाजरीन, देवर समीर व अमन तथा नन्द नजराना व नन्दोई रह...