गंगापार, मई 31 -- मनमाना दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर भगा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के किरांव निवासी स्वालेहा बानो पुत्री बरकत अली का आरोप है कि उसकी शादी पांच जुलाई 2023 को प्रतापगढ़, रानीगंज क्षेत्र के नरसिंहगढ़ निवासी अरशद उर्फ इरशाद के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने करीब दस लाख रुपये खर्च कर दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल, दो लाख रुपये नकद व सोने की चेन की मांग कर रहे थे। तीन मार्च को ससुरालवालों ने उसे बुरी तरह पीटा और धमकी दी कि यदि दहेज नहीं लाई तो उसे जान से मारकर फेंक दिया जाएगा। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया और उसका दहेज का सामान...