लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। दहेज में बीएमडब्ल्यू कार व 25 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बिना तलाक दिए पति ने दूसरा निकाह कर लिया। यह आरोप लगा पीड़िता ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मडियांव निवासी पीड़िता के मुताबिक 2023 को लखीमपुर खीरी मोहम्मदी के फुरकान के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि ससुर की मौत के बाद पति फुरकान, सास शकीला, जेठ रिजवान, सहबान, जीशान, इमरान, और ननद रुखसाना, मुन्नी, फरजाना, अनम, सोनी और फरहा, जेठानी आलिया और नन्दोई शानू, वाजिद, रईश, मेराज कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वाले मायके से बीएमडब्लू कार और 25 लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर पति तलाक देने की धमकी देने लगे। कुछ समय पहले उसके जेठ जीशान ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। ससुराल वालों से शिकायत की तो ...