संभल, नवम्बर 15 -- दहेज में मोटरसाइकिल और 60 हजार रुपये की नकदी न मिलने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। देवर पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप भी लगाया है। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना धनारी निवासी पीड़िता ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और 60 हजार रुपए की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने डेढ़ महीने पहले मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर बहजोई पुलिस ने पति समेत ससुर, स...