अलीगढ़, जुलाई 18 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव भोजाका की एक महिला ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट गाली-गलौज व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोनिया के अनुसार उसके पिता तोताराम खां ने उसकी शादी सहारा नगर बांडे का खेत लानी के साबिर के पुत्र शारुख के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की गई थी। शादी में पीड़िता के पिता द्वारा मकान बेचकर करीब दस लख रुपए खर्च किए गए थे। एक वर्ष तक तो ससुरालीजनों ने ठीक-ठाक रखा। इसी दौरान पीड़िता को एक बेटी भी हुई और दूसरा बच्चा गर्भ में है। उसके बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए एक मोटरसाइकिल लेने की जिद पर अड़ गए। एक जून को ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की गई। पति शारुख, ससुर साबिर, जेठ सलमान व फारूख, सास सन्लो पीड़िता व उसकी मासूम बेटी को जब...