बदायूं, सितम्बर 21 -- दहेज में अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर दूल्हे के परिजनों ने बारात लाने से इंकार कर दिया। इस अचानक फैसले से शादी की तैयारियां और उत्साह सन्नाटे में बदल गया। दुल्हन बनी युवती का रो-रोकर टूट गई है, जबकि उसके परिजन भी सदमे में हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामला सदर कोतवाली के नाहर खां सराय का है। यहां के रहने वाले गुड्डू नाम के व्यक्ति ने एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के कहने पर अपनी बेटी की शादी उझानी कोतवाली के पठानटोला के रहने वाले अपने रिश्तेदार के बेटे के साथ करीब ढाई महीने पहले तय की थी। शादी तय करने के समय अंसार ने दो लाख नगदी व सामान देने की बात कही थी। 14 सितंबर को जब गुड्डू अपनी बेटी की सगाई करने के लिए पहुंचे, तब उन्होंने पहले से तय दो लाख रुपए नगदी और सामान उन्हें दे दि...