कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के बरगदी गांव की एक विवाहिता को दहेज के लिए युवक ने पांच माह पूर्व पीटकर घर से भगा दिया। महिला बच्चों संग रोती बिलखती मायके पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। मंगलवार को पति ने ससुराल पहुंचकर बच्चों को अपने साथ ले जाने के लिए काफी उत्पात किया। बरगदी गांव की सिमरन पुत्री इमामउद्दीन का विवाह पांच साल पहले मंझनपुर कस्बा क्षेत्र निवासी सलमान पुत्र अब्दुल वहाब के साथ हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीकठाक चलता रहा। इसके बाद पति ने कम दहेज लाने का उलाहना देना शुरू कर दिया। वह आए दिन अन्य सामानों के साथ बाइक की मांग करने लगा। आरोप है कि पांच माह पहले उसने बाइक के लिए उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध ...