अमरोहा, मई 15 -- चार साल पूर्व प्रेम विवाह करने वाले जोड़े के रिश्ते में दरार आ गई। इसके बाद दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न किया गया। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने पीड़िता को घर से भी निकाल दिया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला हाशमी नगर निवासी मुस्कान ने चार साल पूर्व रफातपुरा निवासी फहीम के साथ प्रेम विवाह किया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने मायके में घुसकर भी मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...