हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता ने पति, सास-ससुर व देवर पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मीरा देवी के अनुसार उसकी शादी करीब सात साल पूर्व थाना बघौली क्षेत्र के मढ़िया मजरा थोकमाधौ निवासी शशिकांत से हुई थी। पति व ससुरालीजन नई बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। 13 दिसंबर 2025 को ससुरालीजनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...