प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- डेरवा सहिबापुर गांव निवासी दिव्या सिंह पुत्री उदय प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी शादी 22 जून 2021 को शैलेन्द्र सिंह निवासी अतनपुर बहरिया प्रयागराज के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन दहेज कम मिलने का उलाहना देने लगे। दहेज में एक बाइक, एक लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच उसे एक बेटी हुई। उसके बाद भी वह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जून 2024 में उसे मार-पीटकर घर से भगा दिया। पुलिस ने आरोपी पति शैलेन्द्र सिंह, सास धनवन्ती सिंह, ससुर चन्द्रभान सिंह, जेठ रानू प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...