हापुड़, मई 31 -- दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। जेठ ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। वहीं, पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने मारपीट कर पीड़िता ने घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बताया कि 25 जनवरी 2023 को उसकी शादी थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद निवासी युवक से हुई थी। शादी में पिता ने करीब 20 लाख रुपये का दान-दहेज दिया था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग देहज में पांच लाख रुपयों की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर भूखा प्रयासा रखते थे। आरोप है कि...