हाथरस, मई 25 -- - सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने कस्बा सादाबाद निवासी ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। दहेज में पांच लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारने का प्रयास किए जाने का आरोप है। सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने कस्बा सादाबाद निवासी ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2020 को कस्बा सादाबाद निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दान-दहेज को लेकर ससुराल के लोग खुश नहीं हुए और पति, सास, ससुर अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रू...