मैनपुरी, सितम्बर 29 -- दहेज में पांच लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं की तो विवाहिता को कमरे में बंद कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आगरा निवासी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुरालीजन पांच लाख रुपये न मिलने पर उसे प्रताड़ित करते हैं और उसे ससुराल से निकाल दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला थाने पहुंची राधा पुत्री रमेश चंद्र ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी शादी 17 अप्रैल 2024 को निखिल गोस्वामी पुत्र विकास गोस्वामी निवासी कैलाश मोड़ महादेव नगर आगरा सिकंदरा के साथ हुई थी। शादी में दस लाख रुपया खर्च किया गया। शादी के कुछ दिन बाद ही पति निखिल, पुत्र विकास गोस्वामी, ननद वंशिका, प्रीती, सास आशा, ससुर विकास गोस्वामी पुत्र नत्थू सिंह अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपय...