बरेली, जुलाई 30 -- आंवला। नगर के एक मोहल्ला के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी वजीरगंज के सुमित के साथ तय की थी। जिसमें लड़की दिखाने का कार्यक्रम वजीरगंज में रखा था। सारी बातें तय होने के बाद शादी की बात पक्की हो गई थी। बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने पांच लाख की मांग की और उसकी बेटी के बारे में गलत मैसेज भेजने लगे। उसके चरित्र पर आरोप लगाकर शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...