मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी कृष्ण कुमार ने दहेज में नकद पांच लाख और बाइक नहीं मिलने पर दूसरी शादी कर ली। मामले को लेकर कृष्ण कुमार की पहली पत्नी ने रविवार को थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें पति, सास, ननद और लक्ष्मी कुमारी को आरोपित किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2015 में कृष्ण कुमार से उसकी शादी हुई। शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज में 5 लाख और बाइक की मांग करने लगे। मांगें पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पति दूसरी शादी की धमकी देता था। इसी बीच चार जुलाई को पति ने सकरा थाना क्षेत्र की जगदीशपुर निवासी लक्ष्मी कुमारी से मंदिर में दूसरी शादी कर ली। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...