संभल, जुलाई 9 -- शहर के हिलाली सराय मोहल्ला निवासी निदा अशरफ अली की जिंदगी उस वक्त बदल गई, जब उसने एक बेटी को जन्म दिया। फरवरी 2023 में मोहल्ले के ही सलमान के साथ उसका निकाह धूमधाम से हुआ था। निकाह के कुछ महीने तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बेटी होने के बाद हालात अचानक बिगड़ने लगे। निदा का आरोप है कि बेटी जन्म लेने के बाद ससुरालियों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर पांच लाख रुपये नकद और एक कार लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो उसे रोजाना प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की गई और मानसिक रूप से भी परेशान किया गया। बात यहीं नहीं रुकी, पीड़िता का कहना है कि अंततः उसे ससुराल से निकाल दिया गया और पति सलमान ने उसे तलाक दे दिया। निदा अश...